माननीय हेमंत सोरेन ही एक ऐसा शख्स है जो राज्य को सर्वोत्तम स्थान तक पहुंचा सकता है : समीर कुमार मोहंती

झारखंड, पूर्वी सिंहभूम। बहरागोड़ा के माननीय विधायक समीर कुमार महंती ने मीडिया को बताया कि झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही एक ऐसा शख्स है जो राज्य को सर्वोत्तम स्थान तक पहुंचा सकता है जिसका एक उदाहरण; झारखंड के महिलाओं को पैसों के साथ-साथ रोटी, कपड़ा और मकान देकर उन्होंने पूरा किया अपना वादा! हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने झारखंड मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि के रूप में 2500 रुपए प्रति माह देने की अपनी वचनबद्धता पूरी की, 56 लाख 61 हज़ार 791 लाभुकों के खाते में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हज़ार रुपए डीबीटी के माध्यम से किये हस्तांतरित। साथ ही महिलाओं के मान -सम्मान, स्वाभिमान, हक -अधिकार और स्वावलंबी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे।

वे बोले मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना की परिकल्पना को जिस मजबूती के साथ धरातल पर उतारा है, उसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना को कई अन्य राज्य रोल मॉडल के रूप में देखते हुए उसे अपनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। श्री समीर ने बताया कि हमारी सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनाज की मात्रा को बढ़ा दिया है अब 5 किलो मुफ्त अनाज जगह 7 किलो अनाज दिए जाएंगे, प्रत्येक माह 2 किलो मुफ्त में चना दाल दिए जाएंगे तथा नमक भी उसके साथ मुफ्त में दिए जाएंगे। साल में दो बार मुफ्त में धोती साड़ी मिलेंगे। हमारी सरकार यूनिवर्सल पेंशन लाकर के राज्य के वरिष्ठ नागरिकों एवं विधवा महिलाओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है वहीं आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को बिना किसी भेदभाव के साइकिल दिए जा रहे है। राज्य की महिला हेमंत सरकार का आभार प्रकट कर रहे हैं।

विधायक समीर कुमार मोहंती बोले भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाता है परंतु भाजपा सरकार न तो बेटी को बचाता है ना पड़ता है उन्होंने इसका जीता जागता ‘असाम’ के उदाहरण को सामने रखा। परंतु हमारी सरकार निश्चित रूप से महिलाओं को सशक्त करने की कार्य कर रही है; झारखंड की बेटियों को कक्षा आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए 6 किस्तों में ₹40000 की आर्थिक मदद; तत्पश्चात 18 साल की उम्र होते ही प्रत्येक माह ढाई हजार मिलने शुरू हो जाएंगे।

विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि अभी अभी हमारी सरकार महीने भर पहले किए गए वादों को पूरा करके दिखाया है। अब मोदी सरकार की बारी है;15 लाख रुपए सबके खाते में ट्रांसफर करने की; जो कि उन्होंने 11 साल पूर्व वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही सभी के खातों में 15-15 लाख रुपए डाले जाएंगे। श्री समीर बोले; मोदी सरकार की झूठ बोलने के तरीके और उनके झूठे वादों से भारत की एक-एक जनता वाकिब है। अब आगे देखना है कि और कितने झूठे वादे करने के हथकंडे अपनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *