अलीगंज
जेथरा व राजा का रामपुर इंटर कालेज में
दूसरे के स्थान पर बोर्ड परीक्षा देते पकड़े गए तीन मुन्ना भाई..मुकदमा दर्ज
अलीगंज. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा जारी है. इन परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु प्रतेक विद्यालय पर स्टेटस मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है. फिर भी परीक्षा केंदो पर फर्जी परीक्षादेने वाले मिल रहे है. इन सबका जिम्मेदार कौन है. वही सरकार जहां परीक्षाओं को लेकर काफी सख्त है वहीं नकलचियों की भी कमी नहीं है।
वही शुक्रवार को अलीगंज के जेथरा व राजा का रामपुर के बने परीक्षा केंद्र पर तीन स्थानों पर फर्जी परीक्षा देते मुन्ना भाई पकड़े गए.बताते चले कि अलीगंज के महावीर इंटर कॉलेज अंगरिया थाना जैथरा में अभिषेक पुत्र बादाम सिंह निवासी नगला बेनी थाना जैथरा को तहसीलदार महोदय द्वारा शिवम पुत्र सतपाल सिंह निवासी नगला बेनी थाना जैथरा को अंग्रेजी का हाईस्कूल का पेपर देते हुए पकड़ लिया गया है स्थानीय पुलिस मौके पर है।
यूनिट अलीगंज के चौकी धुमरी अंतर्गत आदर्श जनता इंटर कॉलेज रूपधनी थाना जैथरा एक छात्रा दूसरे का पेपर देते हुए पकड़ी गई है स्थानीय पुलिस थाने ले गई है विधि कार्रवाई प्रचलित है। थाना राजा का रामपुर स्थित आरबीएल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के पेपर में छात्र दिलशाद खान की जगह दूसरा छात्र अभय सिंह पेपर देते हुए पकड़ा गया है। पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है