संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में बढ़या गांव में शुक्रवार को देर रात में एक पति ने अपनी पत्नी की घर में फावड़े से कर दी हत्या । वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।इस वारदात के दौरान बीच बचाव में मृतक का बेटा भी घायल हुआ है।
घटना की सूचना पर पहुंची धर्मसिंहवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।बड़ी बेटी शबनम ने बताया कि पिता सई मोहम्मद ने बकरी नहीं चराने और ठीक से देखरेख नहीं करने की बात को लेकर मां ताहिरा खातून (55) से कहासुनी किया।
इसी बात से नाराज पिता ने फावड़े से वार कर मां को घायल कर दिया। बचाव में गए भाई 20 वर्षीय इसरार को भी घायल कर दिए। दोनों को नौगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ताहिरा खातून की मौत हो गई । घायल इसरार की स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया गया । जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है दंपति की 5 बेटियां व 4 बेटे हैं।
एसएसआई ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बढ़या निवासी सई मोहम्मद और उसकी पत्नी ताहिरा खातून में विवाद था। उसी विवाद में सई मोहम्मद ने अपनी पत्नी की फावड़े से प्रहार कर मार डाला। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।