
संत कबीर नगर के मेहदावल तहसील गेट पर बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बेलहर कला थाना क्षेत्र के बेलहवा निवासी संतोष यादव का अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव से लंबे समय से विवाद चल रहा था।
गवाहों के अनुसार, दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।