IAS transfer posting: अनन्य मित्तल पूर्वी सिंहभूम जिला के नए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए।

रांची : झारखंड सरकार ने बडे स्तर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा ‘आइएएस’ का तबादला कर दिया है। इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के नये उपायुक्त के तौर पर पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त रहे अनन्य मित्तल को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बनाया गया है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का तबादला कर उन्हें स्वर्णरेखा परियोजना का प्रशासक बना दिया गया है। बताते चलें कि पूर्व में जमशेदपुर की डीसी रह चुकी विजया जाधव को पश्चिमी सिंहभूम का उपायुक्त बनाया गया है। अजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उनको प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बनाया गया है।

वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल सचिवालय से हटाकर वन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। मनीष रंजन को राजस्व सचिव के पद से हटाकर भवन निर्माण विभाग का सचिव और एमडी भवन निर्माण निगम लिमिटेड बनाया गया है। अरवा राजकमल को अगले आदेश तक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है उनके पास नगर विकास विभाग और मद्य निषध विभाग का भी प्रधान सचिव का प्रभार होगा।

उमाशंकर सिंह को प्रभारी सचिव स्कूली शिक्षा के साथ सिद्धो कान्हू कृषि व वनोपज राज्य सहकारी संघ का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है। पवन कुमार को अपर सचिव श्रम विभाग से हटाकर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी का परियोजना निदेशक बनाया गया है। श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक का प्रभार दिया गया है।

निदेशक हस्तकरघा आकांक्षा रंजन को एमडी झारखंड अन्वेषण एवं खनन का एमडी और एमडी झारक्राफ्ट का भी अतिरिक्त प्रभार दिाय गया है उन्हें माटी कला बोर्ड का भी एमडी बनाया गया है। एमडी जियाडा शशिवंजन को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सीइओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उनको एमडी जेएसएमडीसी बनाया गया है। अपर सचिव श्रम सत्यंद्र कुमार को एमडी एफसीआइ बनाया गया है।

एमडी झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम माधवी मिश्रा को अगले आदेश तक कार्यपालक निदएशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का एमडी का प्रभार भी दिया गया है।

गरिमा सिंह लातेहार का उपायुक्त बनाये गये। हिमांशु मोहन को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। गुमला के डीडीसी हेमंत सती को साहेबगंज का डीसी बनया गया है। विस्पुते श्रीकांत यशवंत को गिरीडीह का एसडीओ बनाया गया है। वहीं साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव को निदेशक हायर एजुकेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *