
संतकबीरनगर। ‘मिशन शक्ति अभियान 5.0’ के तहत संत कबीर नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना धनघटा पुलिस ने लूट की सूचना के 24 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
30 सितंबर को खैराटी गांव के पास एक महिला से मंगलसूत्र छीनने के आरोप में दीपक राय पुत्र प्रभुनाथ राय और आलोक राजभर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मंगलसूत्र, वारदात में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल के साथ ही एक अवैध कट्टा .12 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।