एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में मुंडन कराने जा रहे परिवार से भरी कार नगर पालिका के साइन बोर्ड से टकरा गई

एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में मुंडन कराने जा रहे परिवार से भरी कार नगर पालिका के साइन बोर्ड से टकरा गई।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को अलीगंज के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को वेहत्तर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बड़ा हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के एस एस रिसोर्ट के समीप लगे साइन बोर्ड से कार टकराने की वजह से बताया जा रहा है।सड़क हादसे में घायल पांच वर्षीय मासूम बच्चा ओम नारायण भी घायल हुआ है जिसकी हालत गम्भीर है।घायल परिजनों ने बताया की घर के लाडले ओम का मुंडन करवाने परिवार फर्रुखाबाद जिले के शमसाबाद क्षेत्र के सैदबाड़ा से फिरोजाबाद जनपद स्थित जखईया माता मंदिर दर्शन करने जा रहा था ।तभी कार चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित कार स्वागत बोर्ड से टकरा गई।हादसे के बाद कार में चीत्कार मच गया।मॉर्निग वाक कर रहे लोग और राहगीर दौड़े दौड़े कार के समीप पहुंचे ।किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया।स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती करवाया।जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।घायल परिजनों ने बताया की दर्शन के लिए परिवार जा रहा था मंगल गीत कार में महिलाएं गा रही थी

।अचानक कार टकरा गई और हादसा हो गया।हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हुए हैं।घायलों में रघुवीर पुत्र टीकाराम उम्र 65 वर्ष उनकी पत्नी उर्मिला उम्र 55 वर्ष,पिता ओम नारायण उम्र 5 वर्ष,पुत्र बधू आरती पत्नी कमल प्रताप,शिल्पी पत्नी सनोज उम्र 23 वर्ष,सनोज पुत्र रामशंकर उम्र 35 वर्ष,रामशंकर पुत्र रामेश्वर उम्र 50 वर्ष निवासी सैदबाडा जनपद फर्रुखाबाद घायल हुए हैं।वहीं परिवार के लाडले ओम नारायण की हालत नाजुक है ।घायल पोते सहित बाबा,दादी समेत चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।घायल सनोज ने बताया की परिवार जखैया की जात करने जा रहा था प्रातः सात बजे कार साइन बोर्ड से टकरा गई और हादसा हो गया ।वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक शिवकुमार ने बताया की सुबह सात लोग घायल अवस्था में सी एच सी आए थे सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।चार लोग गम्मभीर रूप से घायल है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!