loader image

अलीगंज में बिजली चोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त: बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

अलीगंज.कस्बा अलीगंज में बिजली चोरी रोको अभियान के शनिवार को विद्युत विभाग व प्रवर्तन दल की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए विद्युत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाये गये छापेमारी से लोगों में कस्बे में हड़कंप मचा रहा।

अलीगंज में बिजली चोरी की सूचना पर प्रवर्तन दल के अधिकारी हरिकेश व एसडीओ अलीगंज अतुल कुमार सहित टीम ने विद्युत विभाग संयुक्त रूप से पहुंचकर जांच अभियान चलाया। अभियान मेवाती मोहला सराय रोड नई आवादी लुहारी दरवाजा में चेकिंग की गयी.इस दौरान पांच लोगों जिसपर इन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

इस संबंध में प्रवर्तन दल प्रभारी के हरिकेश सिंह व विद्युत उपखंड अधिकारी अतुल कुमार व जेई इंतजार खान ने संयुक्त रूप से बताया कि बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जहां बिद्युत चोरी पाई गई है।चोरी करने वाले लोगो के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह जांच अभियान आगे भी चलती रहेगी। लोगों में हड़कंप मच गया वही कुछ लोग कटिया उतारते नजर आये.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *