आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडल के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए प्रभारी राजकुमार श्रीवास्तव।

जमशेदपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगामी जुगसलाई विधानसभा के जनसभा कार्यक्रम के तैयारी तथा पार्टी संगठन की मजबूती हेतु मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में एक बैठक रखा गया जिसकी अध्यक्षता मंडल के प्रवासी प्रभारी राज कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी पप्पू सिंह ने किया। प्रवासी प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हम सभी को मिलकर प्रत्येक बुथ को सशक्त कर विजई करना है।

उपरोक्त के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित किया जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए बताया कि आपकी सत-प्रतिशत उपस्थित संगठन की मजबूती को दर्शाता है। बैठक में गोविंदपुर मंडल में आवास करने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य, जिला पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य, मंडल मुख्य कमेटी के सभी पदाधिकारी तथा सभी मंच-मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा शक्ति केंद्र के प्रभारी और सह प्रभारी एवं सभी बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *