बहराइच पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ०नि० अजयकान्त द्विवेदी, म०उ०नि० रचना सिंह, का० सौहार्द पाण्डेय, का० जसविन्दर यादव, म०का० ममता कुमारी द्वारा आज दिनांक 15.12.2024 को मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत चल रहे 04 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. वशंराज खटिक पुत्र मोहनलाल 2. लालजी खटिक पुत्र मोहनलाल 3. शान्ति देवी पत्नी इन्द्रपाल 4. जगराना पत्नी लालजी खटिक निवासीगण तिवारीपुरवा दा० रेहुवा मंसूर थाना रामगांव जनपद बहराइच को 1. मु0अ0सं0 581/2024 धारा- 191(2)/190/115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बी०एन०एस० व 7 सी०एल०ए० एक्ट व 2. मु0अ0सं0 582/2024 धारा- 191(2)/190/115(2)/352/351(3)/324(2)/109/125 बी०एन०एस० थाना रामगांव जनपद बहराइच के क्रम में वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त को दबिश देकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया जा रहा है।
अभियुक्तगण का नाम पता-
1. वशंराज खटिक पुत्र मोहनलाल उम्र करीब 50 वर्ष
2. लालजी खटिक पुत्र मोहनलाल उम्र करीब 70 वर्ष
3. शान्ति देवी पत्नी इन्द्रपाल उम्र करीब 35 वर्ष
4. जगराना पत्नी लालजी खटिक उम्र करीब 65 वर्ष
निवासीगण तिवारीपुरवा दा० रेहुवा मंसूर थाना रामगांव जनपद बहराइच
पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अजयकान्त द्विवेदी
2. म0उ0नि0 रचना सिंह
3. का0 सौहार्द पाण्डेय
4. का0 जसविन्दर यादव
5. म0आ0 ममता कुमारी