संतकबीरनगर।मुख्यमंत्री ने राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति का निर्देश दिया है इसके बावजूद सिद्धार्थनगर के खेसरहा विद्युत उपकेंद्र से होने वाली धर्मसिंहवा क्षेत्र में बिजली सप्लाई से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
धर्मसिंहवा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आए दिन विद्युत समस्या से संघर्ष करना पड़ता है कभी लोकल फाल्ट तो कभी मेन सप्लाई में फाल्ट हो जाने से सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग पानी फेरने का काम कर रहा है नगर पंचायत धर्मसिंहवा में करीब एक महीने से बिजली हाफ रही है।लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या से उपभोक्ता परेशान है बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रिज,टीवी,पंखे आदि शोपीस नजर आ रहे हैं।कई-कई बार तो हाई व लो वोल्टेज होने की वजह से उपकरण भी जल जाते हैं। बिजली कभी पूरा दिन तो कभी पूरी रात गायब रहती है धर्मसिंहवा नगर सहित पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। विद्युत व्यवस्था ठीक ना होने के कारण इस भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है गर्मी से सबसे अधिक छोटे बच्चों की हालत खराब है नागरिकों द्वारा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को कई बार अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद विद्युत समस्या जस की तस बनी हुई है।