अलीगंज. पीएम मोदी ने परीक्षा में सम्मलित हो रहे छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक पाने तनाव मुक्त आदि के लिए अपने मन की बात कही विद्यालयों में बच्चों ने उनको टीवी के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा के तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था यह पीपीसी का आठवां संस्करण है और इस साल इसमें विशेष रूप से परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों को तनाव से निपटने के लिए कई सुझाव दिए गए, जिनमें खेल और अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, प्रौद्योगिकी और वित्त, रचनात्मकता और सकारात्मकता, एकाग्रता और मानसिक शांति जैसे विषय शामिल हैं। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनता इंटर कॉलेज कैलठ्ठा इंटर के प्रधानाचार्य डी के सिंह सहित समस्त स्टाप की मौजूदगी में हुआ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश