झारखंड में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी को समाप्त कर कसे नकेल और एक भी अवैध बालू खनन होने पर जिला खनन पदाधिकारियों पर हो कारवाई l बालू का मालिकाना हक मिले ग्राम सभा को -विजय शंकर नायक

रांची :

आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही l इन्होंने यह भी कहा कि बालू माफियाओं का इन दिनों इतना मनोबल बढ़ता जा रहा है कि वे बालू का अवैध उत्खनन रोकने जा रहे अफसरों पर हमला करने के साथ-साथ बंधक बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं । हाल के कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में इस तरह की कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है जो राज्य की विधि व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नही है ।

विजय शंकर नायक ने आगे यह भी कहा कि कइ बार जहां अवैध बालू का उत्खनन रोकने गयी अफसरों की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, तो कहीं उन्हें घंटों तक बंधक बनाये रखा जाना उनके बढ़ते मनोबल को दर्शाता है कि वे अब किसी से नही डरते । इन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गोड्डा में हाल ही मे बालू माफियाओं ने सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी के निकट बालू घाट पर छापेमारी करने गये सीओ को बालू माफियाओं ने तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा जब सीओ को बंधक बनाने की जानकारी गोड्डा पुलिस को हुई तो पुलिस ने कार्रवाई कर सीओ को मुक्त कराया. इस बीच वहां बालू माफियाओं ने हंगामा करते हुए जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया.यह घटना 16 दिसंबर को हुई है. इस मामले में सीओ प्रकाश बेसरा ने सुंदरपहाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।

विजय शंकर नायक ने आगे यह भी कहा कि उसी तरह
धनबाद में बालू माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला, दो इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हुए , धनबाद में बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया । यह घटना 19 दिसंबर सुबह की है. जब खनन विभाग की टीम अवैध बालू परिवहन की सूचना पर धनबाद व सरायढेला थाना क्षेत्र में छापामारी की. इस दौरान बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. जिससे दो खनन निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये, एक ने भाग कर जान बचाई. पलामू में छापामारी करने गयी टीम पर किया जानलेवा हमला पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू की तस्करी करने वाले माफियाओं ने 21 दिसंबर की खनन विभाग और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही माफियाओं ने हमला कर दिया, जिससे खनन विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की जान खतरे में पड़ गयी., टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई ।

बराबर बालु माफियाओ के द्वारा जानलेवा हमला करना इस बात का घोतक है कि अब इन्हे सरकार और पुलिस का डर नही रहा ।हेमंत सरकार इन बालु माफियाओ के कमर और मनोबल तोड़ने की दिशा मे एंव अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे और उस टास्क फोर्स मे सीआरपीएफ के अर्धसैनिक बलो को भी शामिल कर विशेष छापामारी अभियान चलाये क्योकि जिला स्तरीय टास्क फोर्स अब लगभग मृतप्राय हो गया है तब ही अवैध बालू के कारोबार को रोका जा सकता है और इन बालू माफियाओं पर नकेल कसा जा सकता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *