कुठौंद जालौन, विकासखंड की मदारीपुर गौशाला एवं पंडितपुर गौशाला में भीषण सर्दी को देखते हुए आज नव वर्ष के उपलक्ष में मिशन अखंड भारत गौ रक्षा दाल के उत्तर प्रदेश संरक्षक आलोक मिश्रा, बृजेश तिवारी मिशन अखंड भारत गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवपाल राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के जिला महासचिव व नारायण तिवारी मिशन अखंड भारत गौ रक्षा दल जिला मीडिया प्रभारी ने मदारीपुर गौशाला व पंडितपुर गौशाला जाकर गौ माता को गुण, अजवाइन, मैथी खिलाई साथ ही गौशाला की साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था को देखा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश तिवारी, प्रदेश संरक्षक आलोक मिश्रा, जिला महासचिव शिवपाल, सहित जिला मीडिया प्रभारी नारायण तिवारी के साथ प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह, नरेश गौतम, ने ग्राम पंचायत पंडितपुर व ग्राम सभा मदारीपुर में गौ माता को गुण, अजवाइन, मेथी खिलाकर सभी लोगों व जनता की सुख शांति के लिए गौ माता से आशीर्वाद मांगा,