दिनांक 13.04.2024 रात्रि में थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम बदुवापुर दा0 थैलिया में फावड़े से मारकर 15 वर्षीय मृतका की हत्या तथा उसके भाई का शव घर से थोड़ी दूर पर स्थित बबूल के पेड़ पर फांसी में लटके हुए मिलने की घटना की में पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया । उक्त घटना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को सभी वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की शीघ्रातिशीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।