गोपाबंधु टेल्को में दंत शिविर के आयोजन में दांतों के देखभाल हेतु विद्यार्थियों को अनेक टिप्स दिए गए।

दंत शिविर : अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर के सौजन्य से
हाई स्कूल गोपाबंधु विद्यापीठ, टेल्को में शुक्रवार के दिन दिनांक 20 दिसंबर 2024 को दंत शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्कूल के 300 की संख्या में विद्यार्थि समेत उनके अभिभावकों का भी शिविर में जांच किया गया।

विदित हो कि डॉ पूजा पानी के परामर्श पर अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर से 10 डॉक्टरों की एक टीम प्रातः 9:00 बजे विद्यालय परिसर में आकर समस्त विद्यार्थियों का दांत जांच किया जिसमें कुछ विद्यार्थियों के दांतों में दोष पाए गए जिन्हें नियमित जांच करने का परामर्श डॉक्टर द्वारा दिया गया। डॉ. रंगना दास ने बच्चों के दूध के दांत के बारे में एक अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे मुंह के अंदर कई प्रकार के दांत होते हैं सभी का एक विशिष्ट कार्य होता है, जिसमें काटना, चबाना और भोजन को पीसना शामिल है। दांत अलग-अलग परतों से बने होते हैं – इनेमल, डेंटिन, पल्प और सीमेंटम।

डॉ. दास बोलीं बच्चों के खेल के दौरान या किसी दुर्घटना के दौरान चबाने वाला दांत यदि टूट के बाहर आ जाए तो उसे पुनः स्थापित किया जा सकता है। ऐसे दांतों को कच्चे दूध में या सलाइवा में सुरक्षित रखकर 24 घंटा के अंदर; दंत चिकित्सक से संपर्क करना होता है। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के दांतों में दोष पाया गया है उनके अभिभावकों को बुलाकर एक बैठक आयोजित की जाएगी और उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। डॉक्टरों की टीम में मुख्य रूप से पीजीटी डॉ. उज्जैन दास और रंगना दास तथा इंटर्नशिप कोर्स से डॉ पूजा टुडू , डॉ तन्या कुमारी, डॉ मानसी कुमारी, डॉ. प्रियंका महतो, डॉ. लबन्यामोयी पॉल, डॉ. एस.के सहनाज तथा डॉ. कीर्ति आनंद शामिल थे।

एक दिवसीय दंत शिविर में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप-प्राचार्य मंजू कुमारी, विद्यालय के मेडिकल इंचार्ज शिक्षक सुभाष चंद्र नायक, चितरंजन मोहती, लड्डू केसर पटनायक, लक्ष्मीकांत गिरी, बी.पी.पति, पी. कामेश्वरी, सुनीता कुमारी, पूजा सिंह, नीलम प्रभात, निकी श्वेता, महिमा कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।

अंत में विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने मेडिकल टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है। अपेक्षा करता हूं कि प्रत्येक वर्ष आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *