पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान में तालाब के पट्टे को लेकर दोनों पक्षो में चले लाठी डंडे हुई फायरिंग. गोली लगने से एक हुआ घायल हायर सेंटर किया गया रेफर

अलीगंज. कोतवाली अलीगंज के ग्राम पुराहार बुलाकीनगर में गांव के ही पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के लोगों में तालाब के पट्टे को लेकर विवाद हो गया वही एक पक्ष द्वारा तालाब में मछली मारने का कार्य हो रहा था इसी को लेकर आपस में दोनों पक्षों मेंलाठी डंडे चल गए विवाद बढ़ते देख फायरिंग भी हो गयी ।मारपीट और फायरिंग में एक पक्ष के 22 वर्षीय युवक को गोली लग गई।

गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम पुराहार बुलाकी नगर में पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान प्रधान के लोग भिड़ गए जानकारी के अनुसार बनी सिंह पुत्र अलकेश बंटी पुत्र कायमसिंह आदेश पुत्र धर्मवीर काशीराम पुत्र उदयराम गांव में स्थित तालाब में मछली मारने के उद्देश्य से पानी निकाल रहे थे।जिस बात का प्रधान प्रतिनिधि पिंटू पक्ष ने विरोध किया इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. लाठी डंडे व मारपीट होने लगी वही फायरिंग भी हुई फायरिंग में एक युवक के हाथ में गोली लगी घायल बिकास पुत्र मोहर सिंह के हाथ में गोली लग गयी उसको अलीगंज कोतवाली लाया गया पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद सीएचसी अलीगंज भेज दिया.

प्रधान प्रतिनिधि शरद कुमार उर्फ पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि की गांव के तालाब से दूसरे पक्ष के लोग ट्राली से पानी निकाल रहे थी जिस पर हमने मना किया इसी बात पर ये लोग आक्रोशित हो गए और मारने पीटने लगे हमारे घर से भी लोग बुलाने पर मौके पर आ गए ।दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी मेरे भतीजे को गोली लग गई है। वही पूर्व प्रधान बंटी ने बताया कि तालाब पट्टे के है. मछली मारी जा रही थी मछली ज़ब मारी जा रही थी उसी समय मेरे मोसेरे भाई के साथ गाली गलौज होने लगी थी काफ़ी लोग मछली मारकर खरीद कर बाजार जाते है.

घटना संदिग्ध प्रतीत होती है मछली मारने को लेकर मारपीट तो हुई है।दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है।तहरीर प्राप्त होने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। और कार्यवाही की जाएगी.
सुधांशु शेखर क्षेत्राधिकारी अलीगंज।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *