कड़ाके की ठंड में आमबगान टेल्को में प्रीतिभोज का आनंद लिया गया; जहां गौरव कुमार सिंह व स्वाति सिंह हुए एक दूजे के।

प्रीतिभोज : जमशेदपुर स्थित छोटा गोविंदपुर में संपन्न हुआ एक आदर्श विवाह। प्रीतिभोज के मधुर बेला पर डीजे के मंद-मधुर आवाज तथा आर्केस्ट्रा के साथ प्रीतिभोज का आनंद लिया गया। भाजपा झारखण्ड प्रदेश कार्य समिति सदस्य, आजपा-किसान मोर्चा एवं जिला प्रदेश कृषि समिति सदस्य कमलेश सिंह के लाडले भतीजे गौरव कुमार सिंह का विवाह उपरांत प्रीतिभोज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को टेल्को आमबगान, जमशेदपुर मे आयोजित किया गया।

जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, सांसदप्रतिनिधि संजीव सिंह, भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, शिवजी प्रसाद, सतीश सक्सेना, भूषण दीक्षित, नवक्रांति इंडिया न्यूज़ के विशेष संवाददाता धनंजय कुमार, नव विवाहित जोड़ी के काकाश्री दिग्विजय सिंह (महालक्ष्मी के डायरेक्टर), यूथ इंडिया के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह, पिता ‘राजेश सिंह’ के ज्येष्ठ भ्राता महेश सिंह व उमेश सिंह एवं उनके अनुज सुनील सिंह व कमलेश सिंह एवं समस्त परिवार जनों ने नवविवाहिता को आशीष वचन दिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने वार्तालाप के दौरान 80 के दशक के पूर्व के शादी समारोह व प्रीतिभोज के बारे में वरिष्ठ जनों के बीच चर्चा किया; वे बोले पूर्व के प्रीतिभोज के दौरान पंगत बैठती थी और उसे दौर में सीमित व्यंजन होने के बावजूद भी स्वास्थ्यवर्धक हुआ करता था। वैसे भी देखा जाए तो; पंगत में बैठकर खाद्य पदार्थ खाने पर ज्यादा स्वादिष्ट लगता है; उपरोक्त तथा-कथित बातों को वहां बैठे बुजुर्गों ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *