राष्ट्रीय लोक अदालत में BOI के रांची FGMO मनोज कुमार ने किसानों के लिए “ऋण चुकाओ, ऋण पाओ” का नारा दिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत :

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम न्यायालय परिसर में आज दिनांक 8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर एडीजे, SLBC के DGM गोपाला कृष्णा, बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया की अनुमंडल अंतर्गत 18 शाखाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए 658 NPA लोन खातों में ₹3.07 करोड़ का निपटारा किया। इनमें से अधिकांश केसीसी (KCC) खातों का समायोजन किया गया।

वहीं बैंक ऑफ इंडिया रांची FGMO मनोज कुमार के विशेष आह्वान पर NPA केसीसी खातों के लिए विशेष योजना के अंतर्गत खातों का निपटान किया गया। उन्होंने किसानों के लिए “ऋण चुकाओ, ऋण पाओ” का नारा दिया, जिसके तहत NPA केसीसी धारकों को उनकी बकाया ऋण राशि पर 90% तक की छूट प्रदान कर पुनः शून्य प्रतिशत ब्याज पर केसीसी (KCC) ऋण उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधकों एवं अग्रणी जिला प्रबंधक ने SLBC के DGM गोपाला कृष्णा एवं जमशेदपुर जोन के आंचलिक प्रबंधक चंद्रमोली के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य किया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के कुल 1600 NPA खातों का सफलतापूर्वक निपटान कर उन्हें ऋण मुक्त किया गया। बैंक ऑफ इंडिया की यह पहल किसानों और छोटे ऋण धारकों के लिए राहत भरा कदम साबित होगा, जिससे वे पुनः आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *