गोहन में चल रहे नौ कुंडी महायज्ञ में सर्वजाती कन्याओं का किया गया विवाह समारोह, एवं विशाल भंडारा

माधौगण जालौन, विकासखंड माधौगढ़ की ग्राम पंचायत गोहन के मां सिंह वाहिनी भेड़ी वाली माता जालौन रोड शहबाजपुर गोहन में चल रहे नौ कुंडीय श्री सत चंडी महायज्ञ एवं सर्वजाती कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया इस विशाल कार्यक्रम के सरस मधुर कथा वाचक डॉक्टर नर्मदा प्रसाद तिवारी के मुखारविंद से सभी भक्तों ने राम कथा का रसपान किया तथा परीक्षित लालू पांडा यादव एवं दिया

जानकी यज्ञपति गुड्डी देवी पत्नी लाल सिंह यादव, इस विशाल कार्यक्रम में तीन कन्याओं का विवाह हिंदू रीत रिवाज साथ संपन्न कराया गया 9 कुंडी श्री सत चंडी महायज्ञ एवं सर्वजाती कन्या विवाह समारोह के आयोजक श्री शिवदयाल बाबा ने बताया कि गोहन निवासी एवं क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों से सलाह मशवरा करके यह निर्णय लिया गया था

कि चल रहे महायज्ञ में गरीब कन्याओं का विवाह करा दिया जाए जिसमें समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों ने अपनी अपनी स्वीकृत थी इसलिए चल रहे शतचंडी महायज्ञ में विशाल भंडारे के साथ-साथ तीन हिंदू कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया

इस कार्यक्रम में कन्या को आशीर्वाद दैने पहुंचे श्रवण कुमार द्विवेदी, शिवदयाल बाबा, मोनू शर्मा पत्रकार, करण सिंह यादव, आनंद आचार्य, भूरे सिंह यादव, रामकुमार प्रजापति, कल्लू कुशवाहा उर्फ प्रमोद, ववलू खान, अकल सिंह राजपूत, संजू गुप्ता एवं आदि लोगों ने कन्या को आशीर्वाद दिया नो कुंडी श्री सत चंडी महायज्ञ में समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों ने विशेष सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!