पीस कमेटी की बैठक में जिम्मेदारों ने सामाजिक सद्भावना बनाए रखने का दिया आश्वासन

त्योहारों में नफरत फैलाने एवं फूहडता का कोई स्थान नहीं: एसएचओ


माधौगढ़ रामपुरा ,जालौन ।थाना रामपुरा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी सभी पर्वों एवं 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई।
रामपुरा थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भीमसेन पोनिया ने बडी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान , प्रतिष्ठित लोगों एवं सभी धर्म के धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भले ही अलग-अलग पूजा पद्धति के आधार पर अलग-अलग धर्म को मानने वाले हैं लेकिन सबका उद्देश्य अपने ईश्वर को रिझाना एवं उसके बताए मार्ग का अनुसरण करना ही होता है।

आगामी दिनों में मकर संक्रांति का पवित्र एवं सूर्य का कक्षा परिवर्तन का महत्वपूर्ण पर्व है , देश भर में इसे अलग-अलग नाम से बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जाता है इस पर्व पर नदियों में स्नान के बाद दान करने की प्राचीन प्रथा रही है एवं ऋतु परिवर्तन के शुभारंभ की खुशी में मंगोड़ी व तिल से निर्मित मिष्ठान खाने तथा खिलाने की परंपरा रही है जिसे हम पारम्परिक ढंग से मनाएं।

वर्तमान में सरकार आपके द्वार व केन्द्र सरकार अपनी उपलब्धियां को लेकर व बर्ष 2047 तक भारत को विश्व को सबसे समृद्ध सशक्त राष्ट्र बनाने को लेकर संकल्प यात्रा आयोजित कर रही है एवं हजारों युवकों द्वारा घर घर जाकर अक्षत पत्रक वितरित करके अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम के विराजमान होने की तिथि पर पूरे देश में धार्मिक आयोजन करने व दिवाली जैसा महोत्सव मनाए जाने का आवाहन किया जा रहा है क्योकि न्यायालय के निर्णय के उपरांत आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिससे पूरा देश और उल्लासित है अतः कोई भी व्यक्ति अति उत्साह अथवा नफरत में अनर्गल वार्तालाप कर सद्भावना को खराब ना करें ।

इसी के तत्काल बाद देश का महान पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाएगा जिसमें हम सब अपने देश को आजाद कराने बाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञाता ज्ञापित करते हुए अपने अपने घरों पर तिरंगा ध्वज को फहराएंगे । इंस्पेक्टर पोनिया ने कहा कि त्यौहार प्रेम और आनंद का प्रतीक होते हैं इसमें किसी भी तरह की नफरत का समावेश ना हो ना ही कोई उपद्रव करें इसके लिए जन सहयोग की आवश्यकता है यदि किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने एवं ग्राम सुरक्षा समितियां जो वर्तमान में मृतप्राय हो चुकी हैं उन्हें पूर्व की भांति पुनः बहाल कर गांव के प्रतिष्ठित सात-सात लोगों को जोड़कर ग्राम सुरक्षा समिति बनाने पर वल दिया एवं उपस्थित ग्राम प्रधानों से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक मुख्य मार्गों पर सीसी कैमरा लगवाने का अनुरोध किया ताकि अपराधियों की निगरानी की जा सके व क्षेत्र में अमन कायम रह सके ।

इस अवसर पर उप निरीक्षक सुनील कुमार ,उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार शुक्ला ,उप निरीक्षक राजकुमार निगम जगम्मनपुर , उप निरीक्षक रामकिशोर सिद्धपुरा ,उपनिरीक्षक अमीर सिंह , उप निरीक्षक रामचंद्र ऊमरी एवं अमित पुरवार अध्यक्ष व्यापार मंडल ,सत्येंद्र सिंह बबलू डिकोली ,विजय द्विवेदी जगम्मनपुर , पिंकी त्रिपाठी , गौरव द्विवेदी ,हिमांशु चिरवारिया ,प्रशांत गुप्ता ,वेटू महंत रामपुरा, हरेंद्र सिंह चंदेल ,अंकित याज्ञिक जगम्मनपुर , मोहम्मद आलम रविंद्र सिंह सिद्धपुरा, विजयराम राठौरनपुरा, अरविंद सिंह प्रधान ,भानु प्रताप सिंह प्रधान, लालू महाजन ,भोदल यादव प्रधान ,सुखराम पाल ऊमरी, राजेश मिश्रा डिकौली , प्रधान तेज सिंह सुल्तानपुरा जागीर, कीरत यादव आदि लगभग एक सैकड़ा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठा लोगों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *