एसडीएम तहसीलदार व पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा!

बिना अनुमति के खरीदी गयी थी जमीन……

अलीगंज. अलीगंज में सरकारी भूमि पर को कब्जा मुक्त करवाया. वही खेत में तम्बाकू की फसल को ट्रेक्टर से जुटवा दिया और पुनः वोर्ड लगा दिया. मोके पर अलीगंज एसडीएम सहित तहसीलदार नायव तहसीलदार व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे. गुरवार को मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि अलीगंज क़ायमगंज मार्ग स्टेडियम के समीप सरकारी भूमि पड़ी थी जो लगभग दस विघा थी बताते चले कि यह भूमि अतर सिंह व तेजभान सिंह पुत्रगण नारायण अनुसूचित जाती मौजा विजेदेपुर परगना आजमनगर गाटा संख्या 852 रकवा 0.404 हेक्टेयर व गाटा संख्या 852 रकवा 0.404 हेक्टेयर कुल 0.808 हेक्टेयर लगभग दस विघा भूमि उक्त ने शारदा देवी पत्नी नेत्रपाल यादव ने आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व खरीदी थी. चुकि मामला अनुसूचित जाति व पिछडी जाति का खरीद का था.

कुछ लोगों ने इस जगह दुकान आदि बनवा ली थी और खाली जगह पर फसल उगाई जा रही थी उपजिलाधिकारी अलीगंज के आदेशानुसार नुसार दिनांक 25/ 11/ 24 के क्रम में उक्त भूमि उपजिलाधिकारी न्यायालय द्वारा राज्य सरकार में निहित कर दी गयी थी उक्त भूमि में किसी प्रकार का कार्य करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी और वहाँ पर बोर्ड भी लगा हुआ था लेकिन उसके बाद भी उस सरकारी भूमि पर तम्बाकू की फसल पड़ी थी राजस्व टीम ने बृहस्पतिवार को सरकारी जमीन पर किए गए फसल को ट्रेक्टर हटवा दिया।

उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल तहसीलदार नीरज कुमार नायव तहसीलदार हिमांशु पाण्डेय एस आई अवधेश दुवे सहित तमाम पुलिस बल के साथ इस कार्रवाई के लिए सदस्यीय टीम का गठन किया था उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने 10बीघा जमीन पर सरकारी ट्रैक्टर चलवाकर फसल को जोतवा दिया। साथ ही उस जगह पर जो दुकाने बनी है उस पर भी कार्यवाही की जाएगी.

अनुसूचित जाति की जमीन विना परमिशन केगलत जमीन खरीदी गयी थी जो गलत था लगातार सुनवाई के वाद 57 की परमिशन न होने की वजह से ख़ारिज कर दिया गया राज्य सरकार को निहित कर दिया गया और कब्जा लिया गया.

विपिन कुमार मोरल एसडीएम अलीगंज.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *