स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष – महामंत्री ने सबों के प्रति आभार जताया ।

जमशेदपुर : शनिवार को टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन एवं यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह का स्वागत किया गया। फाउंड्री डिवीजन में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन साकेत भट्टाचार्य ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रणविजय सिंह ने किया। यहां आयोजित स्वागत के कार्यक्रम में फाउंड्री डिवीजन के हेड डॉ पदन सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। सबों को अंगवस्त्र भेंटकर तथा फूलों का माला व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

आरके सिंह फैंस क्लब का भव्य पूर्ण स्वागत कार्यक्रम आयोजित , सबों ने की प्रशंसा।

यूनियन ऑफिस में आरके सिंह फैंस क्लब के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में तमाम ऑफिस बेयरर, कमेटी मेंबर , आरके सिंह फैंस क्लब तथा टीएमएसटी व अप्रेंटिस पूरी कर परमानेंट की सूची में शामिल कर्मचारी उपस्थित थे। भावपूर्ण वातावरण में आरके सिंह फैंस क्लब द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम की सबों ने सराहना की ।

आरके सिंह ने कहा कि आज जो यूनियन है वह दूसरों की जरूरत को समझने वाला यूनियन है। हम सब एक परिवार के रूप है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हमारे बीच से किसी मजदूर भाई द्वारा सुख दुख अथवा जरूरत के वक्त बुलाया जाता है तो आप सब अवश्य जाएं। कमसे कम संकट की घड़ी में अपनी उपस्थिति हर हाल में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि आपको बुलाने वाला शख्स को आपसे उम्मीद है ! हम सबों को मजदूरों भाईयों के उम्मीदों पर खरा उतरना है।

उन्होंने आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों को स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया , साथ ही कहा कि क्लब और हमारी प्रतिष्ठा आप सबों के हाथों में है। ऐसा कोई कार्य न हो जिससे लोगों को बोलने का अवसर मिले। उन्होंने आरके सिंह फैंस क्लब के पूरे टीम को धन्यवाद देते हुए सेवा के कार्यों को नित प्रति आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने नये टीएमएसटी , अप्रेंटिसशिप का प्रशिक्षण पूरा कर स्थाई होने वाले कर्मियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। सबों आरके सिंह के नेतृत्व के प्रति भरोसा जताया।

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि सारी बातों को महामंत्री आरके सिंह बोल देते हैं ऐसे में उसी बात को दोहराना जरूरी नहीं समझता हूं। अच्छा ग्रेड कैसे हों उसके लिए आप सब भी सुझाव दीजिए। आप सबों के सुझावों के मध्य नजर ही हम सब प्रबंधन के समक्ष अपनी बातों को रख पाते हैं।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण आरके सिंह फैंस क्लब के महामंत्री अजय सिंह बब्बू ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जसवंत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *