नवयुग समाचार
बहराइच। दिनांक 17.09.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूजा-पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में आयोजित पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिविधान से श्रद्धापूर्वक पूजन एवं हवन किया तथा शस्त्रों का भी पूजन किया गया । पूजन उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा आरती की गई एवं सभी की कुशलता व कल्याण की भी प्रार्थना की गयी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।