QC Program: ओड़िसा में भुवनेश्वर क्यू सी एफ आइ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में जोजोबेरा स्थित टाटा पावर की दो टीमों को गोल्ड मिला है। भुवनेश्वर चैप्टर की ओर से आयोजित क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में कुल 209 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें टाटा पावर की दोनों टीमें प्रगति और ब्लैक डायमंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
दोनों टीमों ने अपने इस सफलता का श्रेय जोजोबेडा़ इकाई के चीफ वासुदेव हसदा, ऑपरेशन हेड कुंदन कुमार एवं क्यूसी कोऑर्डिनेटर मोहित गुप्ता जी को दिया है। इसके साथ ही यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव का भी काफी योगदान रहा है।
प्रगति टीम में संजय नंदी,धर्मेंद्र दुबे, डीएन पांडे और राजेश कुमार हैं एवं इनके फैसिलिटेटर बनमाली साहू है। ब्लैक डायमंड टीम में पंकज कुमार, शिवनाथ बनर्जी, राजीव रंजन और सफातुल हक है एवं इनके फैसिलिटेटर साहेब तिवारी है।