दिनांक 31.10.2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस के तत्वाधान में आगामी त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय वृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहराइच में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महोदय द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जिसके पश्चात् कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा भी एक-एक करके पुष्पांजलि दी गयी।
एकता दिवस प्रतिवर्ष भारत के *लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती* को समर्पित है, जिन्होंने स्वतंत्रता पश्चात भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समाज में व्याप्त विविधता में एकता के महत्व को चरितार्थ करता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
शपथ में सभी ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने, समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देते हुए भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। महोदय ने सरदार पटेल के योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पटेल ने सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में अद्वितीय योगदान दिया था साथ ही उनका यह भी मानना था कि देश की सुरक्षा और एकता बनाए रखना न केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री राहुल पाण्डेय तथा पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।