शांति समिति :होली के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परसुडीह व बिरसानगर थाना में SS की बैठक हुई संपन्न।

हमारे देश में किसी भी पर्व और त्योहार का मतलब; मानवता को उच्च श्रेणी में रखते हुए नफरत की खाई को दूर करना होता है।

इसी क्रम में होली के मद्देनजर होलिका दहन व होली में मानवता व एकता में बढ़ावा हेतु जमशेदपुर के थानों और शांति समितियां के बीच बैठक की गई। बैठक में शांति समिति के तरफ से हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की गई वहीं थाना के तरफ से कहा गया कि हुड़दंगियों को बक्सा नहीं जाएगा।

हुड़दंगियों के प्रकार:- रफ बाइक राइडर्स, पटाखे की आवाज वाली साइलेंसर, रंग में भंग डालने वाली राइडिंग (ड्रिंकिंग-ड्राइविंग), कीचड़बाजी करना, जबरदस्ती रंग लगाना, होलिका दहन के लिए जोर जबरदस्ती करना आदि। कुल मिलाकर रंगों का त्योहार ‘होली’ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाने की अपील की गई, बेवजह किसी को रंग न लगाया जाए, सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या अनावश्यक मैसेज-फोटो शेयर नहीं करने की हिदायत दी गई।

बताते चले की आज 12 मार्च दिन मंगलवार को परसुडीह में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी फैज अहमद की अध्यक्षता में परसुडीह थाना के शांति समिति सदस्यों के साथ शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।

वहीं बिरसानगर में सिटी डीएसपी, थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुआ। शांति समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से श्रीराम प्रसाद, नरेश प्रसाद सिंह, विजय सिंह कृष्ण वर्मा, बॉबी दे, मनीष, पांडे राजू बेदी, के प्रसाद राव, राजेश कर्मकार, इंदिरा देवी, अनीता देवी, नीतू अग्रवाल, छोटू रविदास, संजय घोष, बुधराम खालको, बीकू महतो, अनूप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्रा, अनुज टोप्पो, प्रमोद तिवारी, तपन कुमार, अनिल अग्रवाल, जॉनी सिंह, जेपी सिंह, आदित्या तिवारी, दीपक घोष एवं धनंजय कुमार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *