आज दिनाँक 14.09.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा मुख्यमन्त्री उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ के दिनाँक 15.09.2024 को सिसैया चूड़ामणि में आगमन पर सम्भावित कार्यक्रम के दृष्टिगत हैलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।
मौके पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी महसी रूपेन्द्र कुमार गौड़ तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।