श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों/मार्गों/मार्केट में HHMD तथा ड्रोन की मदद से सघन चेकिंग कर पैदल गश्त किया गया ।

नवयुग समाचार

जनपद अयोध्या में नव निर्मित श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन बहराइच थाना दरगाह शरीफ, तथा रेलवे स्टेशन चिलवरिया, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर,कोतवाली देहात,कोतवाली दरगाह शरीफ प्रभारियों तथा रेलवे पुलिस बल (RPF), मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व पैसेंजर गाड़ी की HHMD तथा ड्रोन की मदद से चेकिंग व पैदल गश्त किया गया

आज दिनांक 17.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशानुसार जनपद अयोध्या में नव निर्मित श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद बहराइच की जनता मे सुरक्षा की भावना तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ व रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त रुप से मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत बहराइच रेलवे स्टेशन, चिलवरिया रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली देहात तथा रेलवे ट्रैक व पैसेंजर रेलगाड़ी तथा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मोहल्ला धनकुटीपुरा, बक्शीपूरा, गुलामअलीपुरा में सार्वजनिक स्थानों/मार्गों/मार्केट में HHMD तथा ड्रोन की मदद से सघन चेकिंग कर पैदल गश्त किया गया ।

पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों तथा संदिग्धों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु जनमानस से अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *