जनपद अयोध्या में नव निर्मित श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना नानपारा क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,क्षेत्राधिकारी नानपारा, सशस्त्र सीमा बल व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा मय पुलिस बल के साथ नानपारा क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त
आज दिनांक 15.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के द्वारा जनपद अयोध्या में नव निर्मित श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद बहराइच की जनता मे सुरक्षा की भावना तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडे व सशस्त्र सीमा बल व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा मिथलेश कुमार राय के साथ संयुक्तरुप से मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों/मार्गों/मार्केट में पैदल गश्त किया गया ।
पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों तथा संदिग्धों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु जनमानस से अपील की गई।