बहराइच
कल दिनांक 11.10.2024 शाम को जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा त्यौहार दुर्गा पूजा(नवरात्रि), दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सद्भाव, शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराए जाने एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने के दृष्टिगत थाना कैसरगंज क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व कैसरगंज मार्केट में फ्लैग मार्च किया गया।
भ्रमण के दौरान द्वारा दुर्गा प्रतिमा रखने वाले आयोजकों से वार्ता की गयी एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए मूर्ति पंडाल पर लगे पुलिस कर्मियों को चेक किया गया एंव विनम्र व्यवहार, सतर्क दृष्टि के साथ-साथ, अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मूर्ति विसर्जन मार्ग एंव घाट को चेक किया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन के रास्ते में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के अवरोध का सामना न करना पड़े तथा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बैरीकेटिंग व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जनपद के सभी थानाध्यक्ष, डायल-112 के प्रभारी, प्रभारी यातायात भीड़-भाड़ वाले जगहों एंव मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे जिससे महिलाओं व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनमानस से त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील करते हुए उनसे साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपेक्षा की गयी तथा पैदल भ्रमण कर लोगों में बहराइच पुलिस की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का एहसास कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/घाट पर पर्याप्त पुलिस बल एंव मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई व अन्य अभिसूचना तन्त्रों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सऐप पर निरन्तर निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह व भ्रामक सूचना फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैसरगंज राजनाथ सिहं सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।