आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना दुधारा पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन / फ्लैग मार्च

संतकबीरनगर । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक  शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी  निरीक्षक थाना दुधारा पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा नागालैण्ड सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ थाना दुधारा क्षेत्रान्तर्गत क्रिटिकल और वलनरेबल मतदान केन्द्रों वाले स्थानों पचपोखरी, सेमरियांवा, लोहरौली, कस्बा दुधारा, बाघनगर, साफियाबाद, उचहराकलां, करमाखान व अन्य गांवो का ड्रोन कैमरो की निगरानी में फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । इस दौरान पुलिस बल व सीआईएसएफ बल के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *