यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा को शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक द्रारा परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,

दिनांक 27.07.2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत जनपद बहराइच में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय बहराइच श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र – श्री रामकुमार भानीरामका इंटर कॉलेज चिलवरिया तथा एम्स स्कूल का संयुक्त निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्ग, सीसीटीवी की स्थिति, फ्रिस्किंग प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था, कंट्रोल रूम की सक्रियता एवं केंद्र व्यवस्थापक से समन्वय की स्थिति का भौतिक रूप से अवलोकन किया गया । महोदय द्वारा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में अनुचित साधनों का प्रयोग न होने दिया जाए, समय पालन सुनिश्चित किया जाए तथा परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए।

इसके अतिरिक्त आज ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त राजपत्रित एवं अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश देकर ब्रीफ भी किया गया है । इस दौरान उन्हें केंद्रों पर ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने, बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश न देने, महिला परीक्षार्थियों की जांच में महिला स्टाफ की तैनाती तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए हैं ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *