जनपद बहराइच में दिनांक 17.02.2024और 18.02.2024 को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जनपद बहराइच पुलिस- प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 18.02.2024 को जनपद बहराइच के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती -2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद बहराइच के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं स्कूल प्रबंधन/संबंधित अधिकारियों व ड्यूटीरत कर्मियों से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए।
परिणामस्वरूप जनपद के समस्त केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चौराहों/बाजारों आदि में समुचित पुलिस प्रबंध व निर्बाध रूप से यातायात संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों व आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
महोदय द्वारा समस्त केन्द्रों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों के मानटिरिंग रुम को चेक कर यह सुनिश्चित किया गया परीक्षा केन्द्रों के परिसर मे बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी की जाये जिससे परीक्षा मे किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्तपन्न हो सके और परीक्षा को निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराया जा सके ताकि जनपद मे शान्ति व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे ।
महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि भर्ती बोर्ड के निर्धारित मानकों एंव अपेक्षाओं के तहत परीक्षा से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया हेतु जो समयावधि निर्धारित की गयी है उक्त निर्धारित समय पर परीक्षा प्रारम्भ कर समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जाये।