101 कलश शोभयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ ।

विधायक व चैयरमेन प्रतिनिधि ने की शोभयात्रा मे शिरकत।

अलीगंज।अलीगंज में आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है। क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई चीज दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्री रघुनाथ कृपा भवन मैं हो रहा है, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी के मुखारविंदु से बड़ी संख्या मैं भक्तजन 3 जनवरी से 10 जनवरी तक इस धार्मिक महोत्सव मैं कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेंगे।

कथा मैं 4 जनवरी को सुखदेव भगवान का आगमन,परीक्षत जन्म,व परीक्षत को श्राप लगने की कथा,5 जनवरी को विदुर उद्धव संबाद,सती अनुसुइया चरित्र 6 को ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, 7 को समुद्र मंथन, नन्द जन्मोत्सव, श्री राम अवतार,8 को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं छप्पनभोग का कार्यक्रम,9 को कंस वध,रुक्मिणी श्रीकृष्ण विवाह 10 को सुदामा चरित्र एवं परीक्षत मोक्ष कथा के आयोजन के उपरांत 11 जनवरी को ब्रह्मभोज एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न होगा।

शोभयात्रा के दौरान अलीगंज के भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, नगर पालिका परिषद अलीगंज अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता उर्फ बॉबी,कार्यक्रम के आयोजक अजय पाल सिंह उर्फ बंटी ठाकुर नगर अध्यक्ष व्यापार प्रतिनिधि मंडल अलीगंज,भानु राठौर, बहोरन सिंह अमीन, के साथ बड़ी संख्या मैं पुरूष एवं महिला भक्त उपस्थित रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *