बहराइच 12 सितंबर,कल रात नगर पालिका क्षेत्र के सरस्वती नगर मोहल्ले के झुरिया क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से सटे तारों में कुछ तकनीकी खराबी आ गई,जिसके चलते बिजली बाधित हो गई।उसके बाद वहाँ के स्थानीय निवासियों द्वारा सिविल लाइन पावर हाउस को कई बार सूचित किया गया और वहां से रियाज नाम के कर्मचारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया,
कि बिजली विभाग की टीम वहाँ पहुँच गई है और जल्द ही बिजली आ जाएगी। लेकिन ना तो कोई टीम वहां पहुंची और ना ही कोई मरम्मत कार्य हुआ।सरस्वती नगर के मोहल्ला वासी अधिक से अधिक संख्या में जब पावर हाउस पहुंचे तो वहां मुख्य द्वार के चैनल गेट में ताला लगा हुआ था,जब उनसे समस्या के बारे में बात की गई तब उनके साथ अभद्रता की गई।
मोहल्ला वासियों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि कई कर्मचारी वहां शराब पिए हुए थे, कई साथ ही सिगरेट जलाये हुए थे। क्षेत्र वासियों द्वारा प्रश्न किए जाने पर कि अभी तक पावर हाउस का कोई कर्मचारी वहाँ नहीं पहुंचा और झूठा आश्वासन दिए जा रहे हैं। इतना कहते ही शराब में धुत कर्मचारी गाली गलौज करने लगे और यहां तक कह डाला कि किसी के बाप के नौकर नहीं है।
जब मन होगा तब आएंगे सही करने। क्षेत्र वासियों के अनुसार वहां पावर हाउस का मुख्य गेट बंद था चैनल में अंदर से ताला लगा हुआ था। गाली गलौज करने वालों में चांद बाबू ,सोमवीर व दो अन्य कर्मचारी भी थे। मोहल्ला वासियों में राज नारायण मिश्रा, इंद्रजीत कश्यप,अंकित कुमार,श्यामदेव सिंह,आकाश शुक्ला,वीरेंद्र सिंह,निशंक पांडे,निरंजन प्रजापति,बच्चन सिंह व अन्य भी कई लोग थे।