बाबा साहेब का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान

राम बिलास निषाद

आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 22/12/2024 ओबरा के गांधी मैदान में अमित शाह के डॉ बाबा साहेब पर अपमान जनक टिप्पणी पर चेतावनी बैठक की गई । बैठक जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष बृजेश कनौजिया और संचालन संयुक्त जिला महासचिव जसवन्त मौर्या ने किया। चेतावनी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत कार्यकारणी सदस्य ज्योति जंग सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।
*जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा अमित शाह जी, अगर अंबेडकर और संविधान नाम से इतनी चिढ़ है, तो भारत छोड़कर किसी और देश चले जाइए!*
मुख्य अतिथि ज्योति जंग सिंह ने कहा बाबा साहब का अपमान हुआ है, आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ता इस बात को गांव गांव एक एक जनता तक पहुंचाएंगे ,ये ऐतिहासिक गलती की है अमित शाह जी ने।

हालाँकि जो दिल में है, उसे ज़ुबान पर आने से कितने दिन और कैसे रोक पाते। दिल में गोडसे, गोलवलकर, सावरकर हैं तो बाबा साहब आंबेडकर कैसे रह सकते हैं? ये नया भारत है। ये बाबा साहब का भारत है।
आज के चेतावनी बैठक में शामिल रहे सर्वश्री रमेश गौतम, जिला अध्यक्ष सोनभद्र, ज्योति जंग सिंह प्रदेश कार्यकारिणी, बृजेश कुमार कनौजिया विधानसभा अध्यक्ष ओबरा, रिजवान खान गाजी ओबरा माइनॉरिटी विंग, इमामुल होदा अंसारी जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र, विनोद चौधरी वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता, तौकीर अहमद खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र, वशिष्ठ भाई, राजेश कुमार श्रीवास्तव जी सक्रिय कार्यकर्ता, राजू खान वरिष्ठ कार्यकर्ता, शबीना बानो, सोनी , रोहित कुमार यादव, जसवंत कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि अन्य साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *