स्वदेशी साबुन , शैंपू दे रहा बड़ी कंपनियों के उत्पादों को मात

जमशेदपुर : स्वदेशी एवं आत्म निर्भर भारत अभियान से प्रेरणा लेकर आदित्यपुर की दर्जन भर महिलाएं अपने हाथों से खुशबूदार साबुन , शैंपू, हैंडवाश शॉप , तरल डिटर्जेंट, बहुउद्देशीय क्लीनर आदि का उत्पादन कर रहीं है। ये महिलाएं प्रतिस्पर्धा की इस दौर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपने उत्पाद के बदौलत न सिर्फ टक्कर दे रही है बल्कि उत्पाद बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रही है।ग्लो अप की टीम लीडर प्रीति गुप्ता ने कहा कि बगैर मशीन के हम सारी बहनें अपने हाथों से ये उत्पाद तैयार करते हैं। हमें इस काम को करने में सुकून और पैसा दोनों मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे उत्पाद खरीदने के लिए पैसे से ज्यादा भाव जरूरी है। जो हमारे भाव समझ गये हैं वो नियमित हमारे उत्पादों का सेवन कर रहे हैं।मुनाफाखोरी के चक्कर में बड़ी – बड़ी कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भ्रामक विज्ञापन का सहारा लेकर महंगे उत्पाद बेचकर लोगों का दोहरा शोषण किया जा रहा है।बस यूं समझ लीजिए बाजार में इन दिनों मौत का सामना बिक रहा है। ऐसे में सचेत होकर उत्पादों को खरीदने में ही भलाई है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता को दरकिनार कर महंगे उत्पादों के इस्तेमाल से त्वचा कैंसर समेत अन्य बीमारियों का खतरा लोगों में बढ़ा है। इस लिए हम विकल्प लेकर आएं हैं।हमारे उत्पाद खरीदने से महिलाएं आत्म निर्भर होंगी। वहीं त्वचा पर नुकसान नहीं पहुंचाएगा। साथ ही स्वदेशी का नारा बुलंद होगा।
बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी लगाया गया। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।दर्जनों महिला समूहों द्वारा लघु गृह उद्योग एवं महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित स्व उत्पादित वस्तुओं की इस प्रदर्शनी सह सेल को लोगों ने खूब सराहा।
एक्स्प्लोर एक्सट्रीम के तहत आयोजित उक्त प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!