किसानों की हुई कार्यशाला सम्पन्न खाद के बारे में दी जानकारी.

अलीगंज. अलीगंज में कृषक भारती कापरेटिव एटा के तत्वाधान में अलीगंज के साधन सहकारी समिति बी पेक्स बुलाकी नगर पर किसान सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया था इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को किस तरह फसलों में लाभ मिलें कौन सी खाद का प्रयोग करना चाहिए किस खाद का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी कापरेटिव विभाग के अधिकारी सचिव व किसान लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निवंधन सहकारिता एटा रहे.इसमें किसानों को एकत्रित करके किसानों को फ़सल में अधिक आमदनी बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य था जो किसान भाई खाद का उपयोग ज्यादा करते है

उससे बतावरण दूषित होता है प्रदूषण अधिक होता है जैविक खाद से ही खेती करें. जैविक खादो में नयनों यूरिया नयनों डी. ए पी. शिवारिका सलफर आदि खाद जो जैविक खाद है उन्ही का प्रयोग करें. किसानों को चाहिए जो डी ए पी व यूरिया जो दाने दार खाद है उसका उपयोग न करें. हरी खाद ढेचा गॉवर वाली खाद का ही प्रयोग करें.

जैविक खाद से जमीन उपजाऊ व मजबूत बनेगी. कई वक्ताओं ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी.इस मोके डॉ दिव्या श्रीवास्तव (अपर जिला सहकारी अधिकारी एटा ) संजय कुमार सिंह (ए.डी.ओ कृषि जैथरा), दीपक कुमार एवं देवेन्द्र कुमार जी अलीगंज की उपस्थति रहे.संजय कुमार सिंह ने किसानों को कृभको उत्पाद सिवारिका सिटी कम्पोस्ट,बीज एवम तरल जैव उर्वरक के बारे में जानकारी दी एवम साथ ही कम्पोस्ट एवं तरल जैव उर्वरक पी.एस.बी.,एन.पी.के.,एजोटोबेक्टर जिंक व पोटाश घोलक तरल जैव उर्वरक की उपयोगिता, उपयोग करने की विधी व उपयोग हेतु फसल वार अलग अलग मात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही इनका नियमित रूप से प्रयोग करने की सलाह किसानो को दी |

डॉ दिव्या श्रीवास्तव जी से सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे खाद लाभ विषय में सभी सभी किसानो को अवगत कराया गया.इस अवसर पर लगभग 140 प्रगतिशील कृषक गण उपस्थित रहें।
संचालन एवं कार्यक्रम के अंत में सभी किसान भाईयों का आभार वशिष्ठ कुमार नायक (वरि. क्षेत्र प्रतिनिधि) कृभको एटा द्वारा व्यक्त किया गया ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *