अलीगंज।केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। इसी क्रम में अलीगंज के ग्राम अमरौली रतनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में अलीगंज विधायक सत्य पाल सिंह राठौर ब्लाक प्रमुख पति डॉ अशोक रत्न शाक्य सहित अन्य मौजूद रहे।कार्यक्रम से पूर्व् विधायक को पटका एक तस्वीर भेट की गयी ।
अलीगंज विधायक सत्य पाल सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं के बारे में उन्होंने जानकारी दी।सरकार द्वारा हर व्यकित के वर्ग को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर से यात्रा की शुरुआत हुई है जो 25 जनवरी तक चलेगी। पीएम मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की थी।
25 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों को कवर किया जाएगा। यह पहली बार है कि आउटरीच और जागरूकता अभियान के दौरान सभी ग्राम पंचायतों को कवर किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में लगभग 14 हजार स्थानों वाले 3700 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाएगा। यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की 20 योजनाओं जल जीवन मिशन आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जन धन योजना पीएम आवास
योजना पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजना सहित 20 योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए आईं ई सी इंफॉर्मेशन एजुकेशन और कम्यूनिकेशन वैन तैयार की गई है। यह वैन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यात्रा कर रही है।यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘कहानी मेरी जुबानी’ शेयर कर सकेंगे और ऑन स्पॉट क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इन वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल सवाल-जवाब का सत्र भी आयोजित किया जाएगा। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन, मेरा भारत स्वयंसेवक नामांकन जैसी ऑन-द-स्पॉट सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। 2500 से अधिक वैन ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करेंगी और 200 वैन शहरी क्षेत्रों में जानकारी पहुंचाएंगी। इस मौके पर पीयूष शाक्य हिमांशु दीक्षित महेश राजपूत वीरेंद्र सिंह मुकेश राजपूत नीलेश कुमार आदि मौजूद रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश