नवयुग समाचार संवाददाता
कानपुर नगर: बुधवार को पुलिस आयुक्त द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहो तथा स्थानो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ अन्य अधिकारी व फोर्स मौजूद रही। उन्होने यातायात व्यवस्था के साथ ही क्षेत्रो की सुरक्षा का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत आने वाले प्रमुख चौराहो तथा बाजारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने कोतवाली चौरहा, शिवाहला तिराहा, तिलक हॉल तिरहा, चौक सर्राफा, नारियल बाजार, कैलाश मन्दिर तिराहा, आदि का भ्रमण किया। उन्होने भ्रमण के दौरान जहां यातायात की व्यवस्था का भी अवलोकन किया तो वही दुकानदारों तथा स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का संदेश भी दिया। उन्होने स्थानीय दुकानदारों के साथ ही स्थानीय निवासियों को अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों में सीसी टीवी कैमरे लगाने को कहा। उन्होने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया तथा सीसी कैमरे लगाने के महत्व को बताया। इसके साथ ही सीसी टीवी कैमरा किसी प्रकार से और किन-किन एंगल से लगाया जाये, तरीकों से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव, अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल संतोष कुमार मीणा, एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह तथा कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद रहे।