कोतवाली अलीगंज में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम की हुई मौत

अलीगंज। कोतवाली अलीगंज में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम धर्मवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। इंस्पेक्टर की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई तो वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पुलिस लाइंस लाया गया। सलामी देने के बाद शव को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने कांधा दिया गया।

जिला कानपुर देहात के गांव ररूलाबाद के गांव दया निवासी दीपक सिंह गौर ने बताया कि पिता धर्मवीर सिंह गौर इंस्पेक्टर थे और वर्तमान में अलीगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम पद पर तैनात थे। 31 मार्च को अचानक तबियत खराब होने पर आगरा स्थित क्लीनिक लाया गया। एक अप्रैल को अचानक से अधिक तबियत खराब होने पर दूसरी हॉस्पीटल लेकर पहुंचे।

हालत में सुधार न देख दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली एक अपोलो हॉस्पीटल लाया गया। चिकित्सक ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवारीजन शव को लेकर जिले में आए और नगर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। जानकारी मिलते ही बुधवार को एसएसपी श्याम नारायण सिंह पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और घरवालों से जानकारी ली। परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइंसलाया गया। जहां नम आंखों से एसएसपी ने दिवंगत निरीक्षक को सलामी दी तथा दो मिनट का मौन रखा। सभी पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा बारी-बारी से पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देने के बाद एसएसपी, अन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा देकर स्वजनों के सुपुर्द किया।
क्रॉसर
मूल रूप से कानपुर जिले के रहने वाले थे इंस्पेक्टर
कोतवाली नगर से अलीगंज कोतवाली में हुआ था ट्रान्सफर
आगरा से दिल्ली लेकर पहुंचे, चिकित्सक ने मृत घोषित।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *