कुठौद थाना प्रभारी निरीक्षक ने अर्ध सैनिक बल के साथ किया पैदल गस्त।

कुठौंद जालौन, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद जालौन के कस्बा कुठौंद में अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ जालौन क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार व थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण पाल सरोज व पुलिस बल ने मिलकर कस्बा में भ्रमणकर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया।आम जनमानस को जागरुक करते हुए उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने कहा की सभी लोग निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें।

और ज्यादा से ज्यादा लोगो को बोट डालने के लिए जागरूक किया। जालौन क्षेत्राधिकार राम सिंह यादव ने आम जनमानस को बताया कि जनपद में चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है और उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है । यदि कोई भी व्यक्ति उपद्रव करने की कोशिश करता है

तो उसे प्रशासन गंभीरता से लेगा और उसके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा।

कुठौद थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण पाल सरोज ने कहा कि क्षेत्र की जनता बेफिक्र होकर अपने मतदान का प्रयोग करे कोई भी समस्या आने पर तुरंत ही पुलिस को सूचित करें जिससे उपद्रह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण पाल सरोज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी उपद्रवी,व गलत अफवाह फैलाने वाले को बक्सा नहीं जायेगा वह कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो उसके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी शासन की मनसा के अनुरूप लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!