विचाराधीन मामलों के जल्द निस्तारण का दिया निर्देश

अलीगंज। एटा के जिला जज नें गुरुवार को अलीगंज ग्रामीण न्यायालय पहुंचकर न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। जिला जज नें ग्राम न्यायालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने न्यायालय में विचाराधीन वाद की फाइलों को देखा और ग्राम न्यायाधिकारी को उचित निर्देश भी दिया।

गुरुवार को अलीगंज किला स्थित ग्रामीण न्यायालय पहुंचे जिला जज दिनेश कुमार ने ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी अश्वनी कुमार से न्यायिक कार्यों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय में फाइलों के रख-रखाव, वादकारियों के लिए पेयजल की व्यवस्था आदि को देखा। उन्होंने जनता की समस्याओं को देखते हुए ग्राम न्यायाधिकारी को विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

वही जिला जज ने अधिवक्ताओं से वार्ता की। वकीलों ने जिला जज से मिलकर ग्राम न्यायालय में विचाराधीन वादों और अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की। इस पर जिला जज ने निष्पक्ष न्याय और मामलों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला जज दिनेश कुमार के अलावा एपीओ गजेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष कुमार सेंगर, कस्बा इंचार्ज शिवकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *