गोवंशों के लिए की जाये समुचित व्यवस्था, न बरते हीलाहवाली
अलीगंज।विकासखंड क्षेत्र अलीगंज की गौशालाओं का जेडी अलीगढ़ द्वारा निरीक्षण किया। इस दौरान गौशालाओं में कुछ खामियां पाए जाने पर दिशा निर्देशित किया गया साथ ही ठंड से बचाव हेतु गोवंशों के इंतजाम आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मंगलवार को जेडी अलीगढ़ डॉ. एनपी सिंह नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष सिंह ठाकुर नें आजमनगर गौशाला और कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। वही आजमनगर गौशाला में 236 गोवंश पाए गए साथ ही कान्हा गौशाला में 40 गोवंश पाए गए। एक गोवंश बीमार चल रहा था जिसकी बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए गए भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया।
जेडी अलीगढ़ डॉ. एनपी सिंह नें कहा कि सर्दी के मौसम में गोवंशों के लिए सर्दी से बचाव करने के लिए टिन शेड की व्यवस्था करने सहित हरे चारे का इंतजाम करने के निर्देश दिए कहा कि गोवंशों के लिए गुड़ और अजवाइन का इंतजाम करने के साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
गोवंशों के लिए पानी की व्यवस्था हो। सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था हो। प्रदेश सरकार गौवंशों के संरक्षण एवं सवंर्धन के प्रति संवेदनशील है और मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं गौ संरक्षण की मॉनिटरिंग की जाती है। ऐसे में शासन की प्राथमिकता वाले इस कार्य में हीलाहवाली छोड़ते हुए मानवीय संवदेना अपनाकर गौवंशों के ठण्ड एवं शीतलहर से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान जेडी अलीगढ़ डॉ एन पी सिंह, के अलावा नोडल अधिकारी डॉ संतोष सिंह ठाकुर, वीडीओ गोपाल गोयल, डिप्टी सीवीओ डॉ रविकांत मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश