02 नफऱ अभियुक्त गिरफ्तार 01 अदद जोड़ी बाली, 01 अदद चेन पीली धातु, 01 अदद मगंलसूत्र, 02 अदद पैकेट में चमत्कारी पत्थर, 01 अदद पीली धातु का कटोरा, 02 अदद मोटरसाइकिल व 10,590 रुपये नकद बरामद
दिनांकः- 01.01.2025
थानाः- कोतवाली देहात, बहराइच
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर रमेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात व स्वाट टीम की संयुक्त टीम को मिली सफलता, मु.अ.सं. 639/24 धारा 304(2) बी.एन.एस., मु.अ.सं. 141/24 धारा 382,328 भा.द.वि, मु.अ.सं. 616/24 धारा 304,351(3) बी.एन.एस. मु.अ.सं. 960/24 धारा 319(2), 318(4) बी.एन.एस, मु.अ.सं. 377/24 धारा 319(2), 318(4) बी.एन.एस. का सफल अनावरण किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण व सफल अनावरण
मु.अ.सं. 141/24 धारा 382,328 भा.द.वि बनाम अज्ञात थाना कोतवाली नगर बहराइच दिनांक 13.05.2024 व मु.अ.सं. 616/24 धारा 304,351(3) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात दिनांक 12.12.2024 व मु.अ.सं. 639/24 धारा 304(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात दिनांक 31.12.2024 थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच पंजीकृत हुआ था, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु थाना कोतवाली देहात/ स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर रमेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात/स्वाट टीम द्वारा समग्र प्रयास करते हुए घटना के सम्बन्ध में सुरागरसी, पतारसी, तकनीकी साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस, आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था तो अभियुक्त सुहेल खान पुत्र बब्लू नि0 ठंण्डा नाका गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर,
उत्तराखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष, फरमान पुत्र कलवा नि0 कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड उम्र करीब 24 वर्ष का नाम प्रकाश में आया था जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि उक्त दोनों अभियुक्त किसी अन्य घटना को कारित करने की फिराक में हुजूरपुर रोड पर एक पुलिया पर मोटरसाइकिल के साथ खडे है, जिस सूचना पर विश्वास कर कोतवाली देहात व स्वाट टीम द्वारा आज दिनांक 01.01.2025 को समय करीब 06.55 बजे सुबह दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त फरमान पुत्र कलवा नि0 कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड, सुहेल खान पुत्र बब्लू नि0 ठंण्डा नाका गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर,
उत्तराखण्ड, अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह है जो अपने भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में व अन्य प्रदेशों के महिलाओं चिन्हित करके उनको झांसा देकर भ्रमित करते है और फिर उनसे पैसे की ठगी करते है, अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
अभियुक्तगण का विवरणः-
1. फरमान पुत्र कलवा नि0 कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड उम्र करीब 24 वर्ष
2. सुहेल खान पुत्र बब्लू नि0 ठंण्डा नाका गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष
अनावरित अभियोग का विवरण-
1. मु.अ.सं. 616/24 धारा 304,351(3) बी.एन.एस. थाना कोतवाली देहात बहराइच
2. मु.अ.सं. 639/24 धारा 304(2) बी.एन.एस. थाना कोतवाली देहात बहराइच
3. मु.अ.सं. 141/24 धारा 382,328 भा.द.वि. थाना कोतवाली नगर बहराइच
4. मु.अ.सं. 960/24 धारा 319(2), 318(4) बी.एन.एस. थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर
5. मु.अ.सं. 377/ 24 धारा 319(2), 318(4) बी.एन.एस. थाना कोतवाली मेहदावल जनपद संतकबीर नगर
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद जोड़ी बाली,
2. 01 अदद चेन पीली धातु,
3. 01 अदद मगंलसूत्र,
4. 02 अदद पैकेट में चमत्कारी पत्थर,
5. 01 अदद पीली धातु का कटोरा,
6. 02 अदद मोटरसाइकिल व 10,590 रुपये नकद बरामद
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त फरमान पुत्र कलवा नि0 कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड
1. मु0अ0सं0 637/2023 धारा 356/411भा0द0वि0को0सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 703/2023 धारा 411/420 भा0द0वि0को0सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0 320/2023 धारा 411/420 भा0द0वि0 थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ उत्तरी (कमिश्नरेट)
अभियुक्त सुहेल खान पुत्र बब्लू नि0 ठंण्डा नाका गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड
1. मु0अ0सं0 623/2024 धारा 112(2),3(5), 303(2), 317(2), 318(4), 336(2) बीएनएस थाना सदर बाजार सहारनपुर
2. मु0अ0सं0 630/2024 धारा 317(2) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार सहारनपुर
गिरफ्तारी टीम कोतवाली देहात –
1. उपनिरीक्षक अमित प्रकाश
2. उ0नि0 पुनीत सिंह
3. का0 चन्द्रिका सरोज
4. का0 रामनगीना चौहान
5. हो0गा0 राजकुमार यादव
स्वाट टीम
1. प्रभारी उ0नि0 दिवाकर तिवारी
2. हे0का0 गट्टू पाण्डेय
3. हे0का0 अनंत यादव
4. हे0का0 विनय कनौजिया
5. का0 सुरेन्द्र वर्मा
6. का0 धीरेन्द्र सिंह तोमर
सर्विलांस टीम
1. निरीक्षक संतोष सिंह
2. हे0का0 अनिल कुमार
3. हे0का0 प्रदीप कुशवाहा
4. का0 प्रदीप गंगवार
5. का0 आनन्द उपाध्याय