सीबीसीआईडी को सौंपी गई जांच— अलीगंज पहुंचे अधिकारी!

टीम द्वारा की गयी लोगों से बातचीत—जाँच कार्यवाही जारी!

अलीगंज/एटा। बीते वर्ष जब कोरोना की महामारी फैली थी लोग तरह तरह के बचाव व रोक थाम हेतु प्रचार प्रसार सोसल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर महामारी से बचने के लिए अवैधानिक उपाय पेश कर जैन संत की आलोचना करने के प्रकरण में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अलीगंज के कारोबारी को अवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया था। जिस प्रकरण मे उनके परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस प्रकरण में शासन द्वारा सीबीसीआईडी को जांच करने के निर्देश दिये। शुक्रवार को सीबीसीआईडी ने अलीगंज पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी।

पूरा मामला यह है कि तीन वर्ष अलीगंज निवासी डॉ. योगेश चंद्र जैन पुत्र गंभीर चंद्र जैन अनेकांत फार्मा नाम से एक आयुर्वेदिक फार्मेसी फैक्ट्री के मालिक हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना महामारी से बचने के लिए अवैज्ञानिक उपाय पेश करने के लिए एक जैन संत की आलोचना कर दी थी। इस मामले में मध्य प्रदेश में मुकदमे दर्ज किए गए। नवंबर 2020 में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब उन्हें गिरफ्तार जेल से छूटने के बाद योगेश जैन की ओर से मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना गिरफ्तार किया गया। हथकड़ी लगाई गई. अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि पूरे सार्वजनिक रूप से थाना में बिना कपड़ों के बैठाया गया। जमानत दिए जाने के बावजूद अवैध रूप से जेल में बंद कर दिया गया। शिकायत के बाद आयोग ने रिपोर्ट मांगी गई। एमपी पुलिस ने गिरफ्तार को अपने ही जिले में दिखाया लेकिन तब वह अपनी फैक्ट्री में थे। पुलिस सादी वर्दी में आई थी। ऐसे

में आसपास यह अफवाह फैल गई कि योगेश जैन का अपहरण कर लिया गया। इधर-उधर तलाश के बाद भी कोई पता नहीं चल सका तो उनके परिजनों की ओर से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। बाद में जब पता चला कि उन्हें एमपी पुलिस ले गई है। पुलिस ने मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट तक लगा दी। दूसरी ओर से एमपी पुलिस उन्हें अनुपपुर के थाना टीकमगढ़ की चौकी निगौर ले गई थी। योगेश जैन ने जेल से आने के बाद आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए है।

डीजीपी यूपी के लिए निर्देश दिये कि मामले की जांच को आगे की जांच के लिए सीबी/सीआईडी को स्थानांतरित करें। शासन द्वारा मिले निर्देश के अनुसार सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर अमित कुमार को जांच सौंपी गई। जिसके उपरांत सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर अमित कुमार जांच करने अलीगंज पहुंचे और लोगों से जांच पड़ताल की। जांच करवाई आगे जारी है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *