नाला निर्माण में अनियमितता, जेई को जानकारी ही नहीं कहां हो रहा काम

संतकबीरनगर।नगर पंचायत धर्मसिंहवा के गौरी राई वार्ड में बनाए जा रहे नाले में गुणवत्ता को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है। नगर पंचायत के जेई को नाला निर्माण की जानकारी ही नहीं है। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के गौरी राई वार्ड में कब्रिस्तान से लेकर सेवाइचपार मार्ग के बड़े नाले से जोड़ने के लिए पक्का नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अभी तक 530 मीटर का बजट आया हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बुनियाद की गिट्टी व ढलाई व सरिया में कमी की जा रही है। अब तक लगभग दो सौ मीटर नाले का निर्माण भी हो चुका है। स्थानीय निवासी रामबचन, मोहम्मद हुसैन, राम नगीना राय, राजमन शर्मा आदि ने बताया कि नाला निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनी रहे। इस संबंध में नगर पंचायत के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि नाला निर्माण किस स्थान पर हो रहा है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। ठेकेदार ने एक भी बार मुझे नहीं बताया कि नाला निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार संतोष पाल का कहना है कि इस संबंध में इस कार्य की जानकारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की जानकारी में हो रहा है। गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *