अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर स्थित विवेक कोचिंग कॉलेज के छात्र इशांत सैनी ने कोचिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके विवेक कोचिंग कॉलेज का नाम रोशन किया l इंटर में कुल 25 छात्र यू पी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे l जिसमें से इशांत सैनी ने प्रथम स्थान, वंदना अर्कवंशी ने द्वितीय और सोनाक्षी पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त करके कोचिंग के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया l
इसके अलावा 80% छात्र और छात्राएं प्रथम श्रेणी में तथा 20% छात्र और छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए l कोचिंग सेंटर की संचालिका अधिवक्ता मंजू सैनी ने कहा कि मैं कोचिंग के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना करती हूं और आशा करती हूं कि वह आगे भी इसी तरीके से मेहनत करेंगे l और पढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहेंगे l
साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे l इसके अलावा कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक सर्वेश कुमार, जानवी सिंह, कैलाश शर्मा, आराधना मिश्रा , दीपिका सैनी तथा मधु अवस्थी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में एक महान व्यक्ति बनने की कामना की l कोचिंग के संरक्षक रामानंद सैनी ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा l