माधौगढ। रैली के माध्यम से जागरूक किया गया है कि सभी लोग जिनकी उम्र अठारह साल हो चुकी है। वह वोट बनवाएं।यह कार्यक्रम शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर राजकीय हाई स्कूल लगामपुरा के विद्यार्थियों के द्वारा आज ग्राम लगामपुरा में एक बृहद रैली का आयोजन किया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्राम वासियों को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
घर-घर जाकर मत के मूल्य को समझाते हुए मतदान करने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयदेव नगायच ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आप सभी वोटर बनें। इस मौके पर अध्यापक गौरव गोयल ,अमित कुमार व उमेश वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उनका विद्यालय निर्वाचन आयोग के अधिकाधिक मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा ह